Sunday , April 28 2024

अगस्ता हेलीकॉप्टर रिश्वत कांड : ईडी के अधिकारियों ने एक अहम एजेंट को ग़िरफ़्तार किया

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर रिश्वत कांड से जुड़े मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने सोमवार देर रात एक अहम एजेंट को ग़िरफ़्तार किया है. उसका नाम सुशेन मोहन गुप्ता बताया गया है.

ख़बरों के मुताबिक ईडी ने काले धन को वैध बनाने की कोशिशों की रोकथाम से संबंधित कानून (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई है. सुशेन मोहन गुप्ता को मंगलवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है. बताया जाता है कि गुप्ता इस पूरे मामले के बारे में कई जानकारियां रखता है. ख़ास तौर पर पैसों के लेन-देन से जुड़ी जानकारियां उसके पास हैं. सुशेन मोहन गुप्ता का नाम इसी मामले के एक अन्य आरोपित राजीव सक्सेना ने बताया है. राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन चुका है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch