Friday , November 22 2024

मिशन शक्ति: अंतरिक्ष में भारत ने दिखाया दम, मोदी के ये हैं 10 बड़े संदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के नाम संबोधन किया. पीएम ने कहा कि कुछ ही समय पहले देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ऐसा देश बन गया है जो आंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मारकर गिरा सकता है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत दुनिया में चौथा देश बन गया है. भारत ने इस पूरे ऑपरेशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है. परमाणु परीक्षण के बाद भारत ने यहा दूसरा बड़ा शक्ति परीक्षण किया है.

1. भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

2. भारत अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट गिराने वाला दुनिया का चौथा देश बना.

3. दुनिया में चीन, अमेरिका और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है.

4. भारत ने इस ऑपरेशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है.

5 . इस परीक्षण के साथ ही भारत अंतरिक्ष की दुनिया में महाशक्ति बन गया है.

6. LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था.

7. मिशन शक्ति को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है.

8. परमाणु परीक्षण के बाद भारत का ये दूसरा बड़ा सफल शक्ति परीक्षण है.

9. इस परीक्षण के बाद अब भारत के खिलाफ अंतरिक्ष के जरिए भी कोई देश जासूसी नहीं कर सकता है.

10. भारत की सैन्य क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch