Saturday , November 23 2024

दिग्विजय के सामने फीकी है शिवराज की ‘मामागिरी’, भोपाल से PM मोदी लड़ें चुनावः BJP नेता

भोपाल।  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नेता और भारतीय अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश गजभिए ने भोपाल लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रत्याशी बनाने की बात कही है. बीजेपी नेता इंद्रेश गजभिए का कहना है कि ‘भोपाल लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी घोषित करना भाजपा को मंहगा पड़ सकता है. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर प्रत्याशी हैं. इसलिए भाजपा को भोपाल लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐसा प्रत्याशी घोषित करना चाहिए, जो दिग्विजय सिंह को मात दे सके और प्रधानमंत्री मोदी ही वह प्रत्याशी हैं, जो दिग्विजय सिंह को भोपाल में करारी शिकस्त दे सकते हैं.’

बीजेपी नेता इंद्रेश गजभिए का कहना है कि ‘शिवराज सिंह की मामागिरी अब फीकी पड़ चुकी है. इसलिए वह दिग्विजय सिंह के सामने कमजोर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. भाजपा अगर भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी मैदान में उतारती है तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को सभी 29 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.’ बीजेपी नेता ने आगे कहा कि ‘शिवराज सिंह को अपनी छवि बनाने के लिए दिग्विजय सिंह की ही तरह 10 साल का संन्यास लेना चाहिए, ताकि वे जनता के बीच अपनी बिगड़ी छवि सुधार सकें. इसके बाद ही उन्हें राजनीति में वापसी करनी चाहिए.’

वहीं बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने दलितों के लिए संघर्ष किया है. इसीलिए मैंने अपने गृह जिले बालाघाट या आरक्षित सीट देवास से टिकट मांगा है. भाजपा ने अंबेडकर वादियों से दूरी बना ली है. वीरेंद्र खटीक, संध्या राय और अनिल फिरोजिया अंबेडकर वादी से नहीं हैं. इसलिए भाजपा ने अगर मुझे टिकट नहीं दी तो बालाघाट और देवास में हार सुनिश्चित है. वीरेंद्र खटीक, संध्या राय और अनिल फिरोजिया में से कोई नहीं है जो भाजपा को बालाघाट में जीत दिला सके. मैं ही बीजेपी को जीत दिलाने में सक्षम हूं.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch