Saturday , November 23 2024

IPL-12 में दिखा सुपर ओवर का रोमांच, दिल्ली ने कोलकाता को हराया

आईपीएल-12 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. मैच में दोनों टीमों का स्कोर टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ. जिसमें दिल्ली की टीम ने 10 रन बनाए, जवाब में कोलकाता के बल्लेबाज 7 रन ही बना पाए जिससे दिल्ली ने बाजी मारी ली. दिल्ली के गेंदबाज कैगिसो रबाडा की करिश्माई गेंदबाजी से कैपिटल्स ने जीत का स्वाद चख लिया.

इससे पहले आंद्रे रसेल की आतिशी पारी और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 185 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ के 99 रनों की मदद से 20 ओवर में 185 रन ही बना पाई, जिससे मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया.

मैच हो गया था टाई

मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 185/8 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 185/6 रन ही बना पाई.

सुपर ओवर का खेल

दिल्ली की पहले बैटिंग रही और कोलकाता ने गेंदबाजी की.

दिल्ली की पहले बैटिंग : कुल 10 रन

दिल्ली के लिए शुरुआत ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने की. गेंदबाज थे प्रसिद्ध कृष्ण

पहली गेंद- ऋषभ पंत ने सिंगल लिया.

दूसरी गेंद – श्रेयस अय्यर ने चौका लगाया.

तीसरी गेंद- श्रेयस अय्यर आउट!

चौथी गेंद- ऋषभ पंत ने दो रन लिए.

पांचवीं गेंद- ऋषभ पंत ने दो रन लिए.

छठी गेंद- ऋषभ पंत ने सिंगल लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग : लक्ष्य 11 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की, गेंदबाज रहे कैगिसो रबाडा

पहली गेंद- आंद्रे रसेल ने चौका लगाया.

दूसरी गेंद- कोई रन नहीं!

तीसरी गेंद- आंद्रे रसेल आउट!

चौथी गेंद- रॉबिन उथप्पा ने एक रन लिया.

पांचवीं गेंद- दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया.

छठी गेंद- रॉबिन उथप्पा ने एक रन लिया और दिल्ली ने मैच जीत लिया.

यह IPL के इतिहास का आठवां टाई मैच रहा

राजस्थान बनाम कोलकाता, 2009

पंजाब बनाम चेन्नई, 2010

हैदराबाद बनाम बेंगलुरु, 2013

बेंगलुरु बनाम दिल्ली, 2013

राजस्थान बनाम कोलकाता, 2014

पंजाब बनाम राजस्थान, 2015

मुंबई बनाम गुजरात लॉयंस, 2017

दिल्ली बनाम कोलकाता, 2019 *

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch