Friday , November 22 2024

बिहार में रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगियां, बचाव कार्य जारी

पटना। बिहार के छपरा में रेल हादसा हुआ है. छपरा – बलिया रेलखंड पर ताप्ती गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई है. इस हादसे में 4 यात्री मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी. 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 13 बोगियां पटरी से उतर गई. गनीमत की बात है कि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी. इस हादसे में चार यात्री घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है.

फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch