Friday , April 4 2025

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस का घोषणा पत्र वादा कम दिखावा और छलावा ज्यादा लगता है : मायावती

लखनऊ।  बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए लोकसभा के चुनावी घोषणा पत्र को झूठा और छलावा बताया है. मायावती ने कांग्रेस के साथ ही भाजपा पर भी बयानबाजी की है और भाजपा नेताओं पर जातिवादी और अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है. बसपा नेता ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा ‘लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पूर्व के उनके वादों की तरह ही दिखावा और छलावा ज्यादा लगता है. कांग्रेस की लगातार वादाखिलाफी का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वास नहीं है. वैसे इस मामले में कांग्रेस और भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं है.’

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ‘भाजपा के नेता बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हार के डर से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे मुद्दों के बजाए गठबंधन और इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इनके उकसावे में नहीं आना है और चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ‘बीजेपी की कथनी और करनी आमजनता की सोच, समझ और उनकी मांग से एकदम भिन्न होने का ही परिणाम है कि पीएम श्री मोदी 5 वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं. अतः नो मोर मोदी सरकार का शोर है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch