Saturday , November 23 2024

अरुणाचल प्रदेश में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं ढकोसला है

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पासीघाट के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां पर पहले जंगल हुआ करता था. आजादी के 7 दशक बाद प्रदेश के गांवों में रोशनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें पहुंचाने का काम कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार के कारण ही हम कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं.

कांग्रेस पर किया बड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, भारत को गाली देने वालों के लिए योजना बनाई है. हमारे झंडे को जलाने वालों, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले, विदेशी ताकतों के हाथ में खेलने वालों, बाबा साहब आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने वाले लोगों से कांग्रेस की सहमति है. कांग्रेस देशद्रोह का कानून खत्म करना चाहती है.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें…

आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है वह एक ढकोसला है.

इस बार का चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव होगा.

जब तक चौकादीर है, तब तक देश के टुकड़े करने वाले लोगों को 100 बार सोचना होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch