Thursday , November 21 2024

कटरा में नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध, श्रद्धालुओं ने लगाए ‘मोदी-मोदी’ के नारे

कटरा। कांग्रेस के चुनाव स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को जम्मू-कश्मीर में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कटरा पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को श्रद्धालुओं ने घेर लिया और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. बताया जा रहा है कि सिद्धू नवरात्रि के पहले वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

नवजोत सिंह सिद्धू के हुए इस विरोध को जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने जायज ठहराया है. बीजेपी का कहना है कि भारत विरोधी बयानबाजी के कारण लोग सिद्धू से नाराज हैं. बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने पाकिस्तान से बातचीत जारी रखने की अपील की थी. इससे करतारपुर कॉरिडोर को पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ कर चुके हैं. इन दोनों घटनाओं के बाद से ही वह बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के निशाने पर आ गए थे.

इसी विरोध के कारण उन्हें अस्थायी तौर पर द कपिल शर्मा शो से भी हटा दिया गया था. हालांकि, सिद्धू अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों पर मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते आ रहे हैं.

पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके लिखा, ‘सरहदों पर बहुत तनाव है क्या, कुछ पता तो करो चुनाव है क्या. जवानों की शहादत पर सियासत करके इलेक्शन नहीं जीत पाओगे. 40 जवान शहीद हुए, कितने आतंकी मरे? 56 इंच का सीना कहां गया? तालिम का ज़ोर इतना, तहज़ीब का शोर इतना, बरक़त क्यों नहीं होती, तुम्हारी नीयत में ख़राबी है.’

वहीं, मिशन शक्ति पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, ज़मीन पे वापिस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ.’ इन बयानों के कारण सिद्धू बीजेपी के निशाने पर हैं. कटरा की ही तरह कई जगह उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch