Saturday , November 23 2024

रॉबर्ट वाड्रा का ऐलान, कहा- देशभर में कांग्रेस के लिए करूंगा प्रचार, जेटली और ईरानी ने ली चुटकी

नई दिल्ली। प्रियंका गांधी पति और राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘वह सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्र भरने के बाद पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।’ उन्होंने ये भी कहा कि वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ नामांकन पत्र भरवाने जाएंगे।

ANI

@ANI

Robert Vadra to ANI when asked if he will go to Amethi and Raebareli at the time of filing of nominations by Rahul Gandhi and Sonia Gandhi: Yes.

ANI

@ANI

Robert Vadra to ANI when asked if he will campaign for Congress party for the #LokSabhaElections2019: Yes. All over India, after the filing of nominations (by Rahul Gandhi and Sonia Gandhi) (file pic)

Twitter पर छबि देखें
61 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
वाड्रा के इस बयान के बाद से BJP चुटकी ले रही है। केंद्रीय वित्‍त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली ने वॉड्रा के इस ऐलान पर कहा कि ‘वाड्रा के प्रचार से किसको फायदा होगा, बीजेपी को या कांग्रस को?’ वहीं, दूसरी ओर अरुण जेटली के अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रॉबर्ट वाड्रा के इस ऐलान पर चुटकी ली।

ANI

@ANI

Union Finance Minister & BJP leader Arun Jaitley on Robert Vadra to campaign for Congress party for the : I don’t know if this will be an asset for the campaign of Congress party or for the campaign of BJP.

168 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा प्रचार करने जाना चाहते हैं वहीं की जनता आगाह हो जाए और अपनी जमीनें बचा ले।’ बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा पर वाड्रा पर जमीन के भ्रष्‍टाचार को लेकर मामला चल रहा है। उन पर आरोप है कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार के दौरान उन्‍होंने सस्‍ते दर पर काफी जमीनें खरीद लीं थी, बाद में उन्‍हें महंगे दामों पर बेच दिया।

एम्बेडेड वीडियो

ANI

@ANI

Union Minister Smriti Irani reacts on Robert Vadra to campaign for Congress party for the says, ‘itna hi kehna chahoongi, jahan-jahan Shri Robert Vadra prachaar karne jana chahte hain wahan ki janta aagah hojaye aur apni zameenein bacha le.’

542 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

हाल के दिनों में उनसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार पूछताछ की थी। कई बार पूछताछ के लिए बुलाने पर वाड्रा ने मोदी सरकार पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch