Sunday , May 19 2024

BJP ने कुछ ऐसे तैयार किया है अपना संकल्‍प पत्र, इन नेताओं ने निभाई अहम भूमिका

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ ही देर में अपना चुनावी संकल्‍प पत्र जारी कर रही है. पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जारी हो रहे इस संकल्‍प पत्र को बनाने के पीछे भी दिलचस्‍प बातें हैं. बीजेपी ने इस संकल्‍प पत्र को बनाने के लिए आम लोगों से राय ली. बीजेपी ने इस संकल्‍प पत्र के लिए देश भर में अभियान चलाया. यह संकल्‍प पत्र बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में तैयार किया गया है.

ऐसे बना बीजेपी का संकल्‍प पत्र :

1. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया.

2. देशभर की जनता से इसके लिए सुझाव मांगे.

3. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगने के लिए अलग-अलग जगह पर 7500 सुझाव पेटियां रखीं.

4. देशभर में लोगों के सुझाव जानने के लिए 300 रथ यात्रा के जरिये सुझाव इकट्ठा किए गए.

5. संकल्‍प पत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सुझाव जुटाए गए.

6. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र के लिए 10 करोड़ लोगों से सुझाव मांगने का लक्ष्य रखा था.

ये लोग हैं संकल्प पत्र के ‘सूत्रधार’

1. राजनाथ सिंह- प्रमुख

2. शिवराज सिंह चौहान- कृषि

3. अरुण जेटली-अर्थव्यवस्था

4. स्मृति ईरानी- महिला विषय

5. प्रकाश जावड़ेकर- शिक्षा और कौशल

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch