Saturday , November 23 2024

‘मेरे परिवार में भी प्रधानमंत्री हुए लेकिन नरेंद्र मोदी की तरह देश की साख़ किसी ने नहीं बढ़ाई’

नई दिल्ली। नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मायनों में पिछले सभी प्रधानमंत्रियों की तुलना में बेहतर लगते हैं. वरुण गांधी ने ख़ुद यह बात उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सभा के दौरान कही है. उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार में भी प्रधानमंत्री हुए पर नरेंद्र मोदी की तरह देश की साख़ दुनियाभर में किसी ने नहीं बढ़ाई.’

वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वे 2014 में सुल्तानपुर से जीते थे. जबकि उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत से. लेकिन इस बार पार्टी ने इन दोनों की सीटों की अदला-बदली कर दी है. इसके बाद अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे वरुण गांधी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे परिवार में भी कुछ लोग प्रधानमंत्री (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी) हुए हैं. लेकिन लंबे समय से किसी प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को इस तरह नहीं बढ़ाया जैसी नरेंद्र मोदी ने बढ़ाई है. ये (नरेंद्र मोदी) ऐसे व्यक्ति हैं जो सिर्फ़ देश के लिए जीते हैं. वे देश के लिए ही मरेंगे. वह सिर्फ़ देश के बारे में ही सोचते हैं.’

वरुण गांधी सिर्फ़ अपने परिवार तक ही नहीं रुके. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी नाम लिया. वरुण गांधी ने कहा, ‘वाजपेयी जी सामान्य परिवार से ताल्लुक़ रखते थे. लेकिन उन्होंने भी ग़रीबी के हालात उस तरह नहीं देखे जैसे नरेंद्र मोदी ने देखे हैं. मोदी आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं.’ फिर उन्होंने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई मामला न होने का दावा किया. वरुण के मुताबिक, ‘बीते पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. उनके परिवार में जब कोई है ही नहीं (संतान आदि) वे किस के लिए भ्रष्टाचार करेंगे.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch