Friday , November 22 2024

रामपुर: चुनावी प्रचार में आजम खान ने CM योगी को कहा था ‘नीच’, मुकदमा दर्ज

लखनऊ/रामपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान नेता बदजुबानी से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के रामपुर का है. एक चुनावी रैली में अफसरों को खिलाफ विवादित बयान देने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से सपा नेता आजम खान के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. इस पर उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बदजुबानी की थी. उन्होंने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

टांडा में हुई FIR
सपा नेता पर आरोप है कि 5 अप्रैल को एक जनसभा में उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी सहित संवैधानिक लोगों पर कई आपत्तिजनक बयान दिया.  रामपुर के टांडा में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, आजम खान ने अपने भाषण में कहा कि ‘संवैधानिक कुर्सियों पर बैठे हुए लोग मुजरिम हैं. आजम खान ने योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की और उन्हें ‘नीच’ कहकर आपमानित भी किया.

अफसरों के लेकर दिया था विवादित बयान
आजम खान अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जिले के चार अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था,  जिसक बाद उनके खिलाफ एक कांग्रेस नेता ने केस दर्ज कराया है.

महागठबंधन प्रत्याशी है आजम खान
आपको बता दें कि रामपुर से आजम खान महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार जयाप्रदा से की है. जयाप्रदा रामपुर सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. रामपुर में आजम खान की अच्छी पैठ मानी जाती रही है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch