Saturday , November 23 2024

अबदुल्ला और महबूबा को राजनाथ सिंह का जवाब, कहा कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाने के वायदे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला, उनके पिता फारुख अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया का मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर को भारत से कभी अलग नहीं किया जा सकता, दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने साफ कर दिया है कि दोबारा सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाएगा, उन्होंने कहा कि देश में दो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लेकर सवाल ही नहीं उठता।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और 35 ए को खत्म करने की बात कही है। घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि ऐसा हुआ तो सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि भारत भी जलेगा। इस बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने कुंठित होकर यह बयान दिया है, वह जो भी बयान दे सकती हैं, लेकिन हमने जो फैसला कर लिया है उसको लागू करके रहेंगे।

फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई जाती है तो संभव है कि कश्मीर भारत से अलग हो जाए। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत से कभी अलग नहीं होगा, दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकती।

उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाया गया तो कश्मीर में वजीर-ए-आजम और सदर-ए-रियासत के पद को फिर से बहाल किया जाएगा। इसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने साफ कर दिया है कि दोबारा सत्ता में आने पर 35 ए को खत्म किया जाएगा, देश में दो राष्ट्रपति और दो प्रधानमंत्री का सवाल ही नहीं उठता।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch