Saturday , April 27 2024

यूपी में अली-बजरंग बली पर सियासत तेज, मायावती का सीएम योगी पर हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बजरंग बली और अली की सियासत को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि एक तरफ लोग राम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली और अली के नाम पर बेवजह टकराव पैदा कर रहे हैं।

मायावती ने ट्वीट कर कहा, “रामनवमी की देश और राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं। उनके जीवन में सुख और शांति के लिए कुदरत से प्रार्थना। ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं तब चुनावी स्वार्थ के लिए बजरंग बली, अली का विवाद और टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है।“

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर और मायावती को मुस्लिम मतदाताओं से की गई अपील को लेकर नोटिस थमाया था। मायावती ने मुसलमानों से सपा-बसपा गठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि अगर वे कांग्रेस को वोट देंगे तो इससे उनका वोट बंट जाएगा।

इसके जवाब में योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत ‘अली’ और हिंदू देवता ‘बजरंगबली’ के बीच मुकाबले से की थी। भाजपा नेता ने कहा था, ‘‘अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch