Friday , November 22 2024

राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा-गठबंधन आपकी इच्छा नहीं दिखावा है

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सियासत अचानक गर्म हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. आप के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी से गठबंधन का मतलब बीजेपी का सफाया हो जाएगा. इस को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को चार सीट देने को तैयार है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक और यू-टर्न ले लिया है.’

अब इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाबी हमला किया है और ट्वीट कर कहा है कि कौन सा यू-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुःख है आप बयानबाज़ी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है।दुर्भाग्य कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.

 

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

कौन सा U-टर्न?अभी तो बातचीत चल रही थी

आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं

आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari

2,469 people are talking about this
साफ है कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है जबकि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरना कल से शुरू हो रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच चल रही रस्साकशी से कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है.

संजय सिंह ने भी राहुल गांधी के ट्वीट पर पहले ही जवाब दे दिया था और ट्वीट कर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन न हो पाने के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में आप के 4 सांसद 20 विधायक हैं जहां कांग्रेस एक भी सीट नही देना चाहती, हरियाणा जहां कांग्रेस का एक सांसद वहां भी कांग्रेस एक सीट नही देना चाहती, दिल्ली जहां कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं वहां कांग्रेस आप हमसे 3 सीट चाहते हैं क्या ऐसे होता है समझौता? आप दूसरे राज्यों में भाजपा को क्यों नही रोकना चाहते?

इसके अलावा संजय सिंह ने कुछ और ट्वीट कर कांग्रेस से सवाल किए हैं और उनमें कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ की 31 सीटों पर समझौता करके आप मोदी के दुबारा सत्ता में लौटने की सम्भावना को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं. कांग्रेस मोदी जी के सत्ता में लौटने की सम्भावना को क्यों जीवित रखना चाहती है?

 

Sanjay Singh AAP

@SanjayAzadSln

पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़ की 31 सीटों पर समझौता करके आप मोदी के दुबारा सत्ता में लौटने की सम्भावना को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं Cong, मोदी जी के सत्ता में लौटने की सम्भावना को क्यों जीवित रखना चाहती है?

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari

178 people are talking about this
वहीं एक और ट्वीट कर संजय सिंह ने कहा कि जिन राज्यों में विपक्ष मज़बूत है यूपी, वेस्ट बंगाल, केरल वहां कांग्रेस पूरी मज़बूती के साथ लड़ रही है जहां कांग्रेस मज़बूत लड़ सकती है एमपी छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात वहां कांग्रेस शांत पड़ी है, भाजपा के ख़िलाफ़ क्यों ताक़त नही लगा रही है कांग्रेस?

 

Sanjay Singh AAP

@SanjayAzadSln

जिन राज्यों में विपक्ष मज़बूत है UP, वेस्ट बंगाल, केरल वहाँ Cong पूरी मज़बूती के साथ लड़ रही है जहाँ Cong मज़बूत लड़ सकती है MP छत्तीसगढ़ राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात वहाँ Cong शांत पड़ी है भाजपा के ख़िलाफ़ क्यों ताक़त नही लगा रही है Cong?

Rahul Gandhi

@RahulGandhi

An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari

93 people are talking about this
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में गठबंधन करना चाहती थी लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसके लिए कोई पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला. हारकर आप ने हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और राज्य की 10 सीटों में से केवल 3 सीटों पर लड़ना स्वीकार कर लिया.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch