Friday , March 29 2024

2014 में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके रवि किशन को इस बार BJP ने गोरखपुर सीट से क्यों उतारा, जानें उन्हीं की जुबानी

लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और हिंदी फिल्मों के जाने-माने चेहरे रवि किशन इस बार यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट (Gorakhpur Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सीट रही गोरखपुर को भाजपा (BJP) पिछले साल उपचुनाव में हार गई थी. गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ दो दशक तक इस सीट से सांसद रहे हैं. उपचुनाव में भाजपा को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब समजावादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने यहां से जीत हासिल की थी.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वाले रवि किशन को भाजपा ने इस बार गोरखपुर से क्यों उम्मीदवार बनाया है. इस पर रवि किशन ने बताया, ‘हां, मैं भी सोच रहा था कि मैं ही क्यों. 2007 से पूरे भारत में मैं भाजपा के लिए प्रचार कर रहा हूं. हो सकता है कि मैं जौनपुर का हूं, एक पुजारी का बेटा हूं और सामान्य परिवार से आता हूं. मेरा परिवार गोरखपुर से ताल्लुक रखता है. भाजपा को मेरी मेहनत का पता चल गया होगा. मैं भाग्यशाली हूं. मैं अवाक हूं.’

साथ ही अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि “उच्च कमान” ने उन पर ऐसा विश्वास दिखाया. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी पूरी तरह से खाली हूं. मैं कैसे सब का सामना करने जा रहा हूं… यह बहुत बड़ा युद्ध है. मैं अपने पीएम के बारे में सीधे बात करने जा रहा हूं.’

उपचुनाव में गोरखपुर सीट से चुनाव जीतने वाले प्रवीण निषाद ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने रामभुआल निषाद को इस सीट से उतारा हैं. इस क्षेत्र में निषाद समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मतदाताओं की काफी तादाद है.

साल 2014 में रवि किशन ने जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस सीट से उन्हें केवल चार फीसदी वोट मिले थे. रवि किशन ने बताया, ‘उस वक्त मोदी लहर बहुत मजबूत थी. कल्पना कीजिए इस बार सुनामी है. जौनपुर में कांग्रेस की कोई पहचान नहीं है. यह मेरा बिना सोचे-समझे हुए फैसला था. मैं शूटिंग से गया था और चुनाव लड़ा क्योंकि यह मेरे लिए किसी के लिए भावुक जुड़ाव था. मैंने उसकी कीमत चुकाई. लेकिन उस वक्त मोदी जी-मोदीजी लहर थी. मुझे लगता है कि अब वह सुनामी है.’

उन्होंने कांग्रेस और इसके अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में बात करने से मना कर दिया, उन्होंने कहा, ‘मैं किसी के लिए बुरा नहीं बोलूंगा. अब सब मोदी जी के बारे में है. मुझे बहुत खेद है लेकिन मैं बहुत ईमानदार रहूंगा… मैं मोदी-जी के बारे में बात कर सकता हूं, मैं किसी और के बारे में बात नहीं करना चाहता.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch