Sunday , November 24 2024

IPL: अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय धोनी, आखिरी ओवर में दिखाया धड़कनें बढ़ाने वाला थ्रिल

वर्ल्ड कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है. रविवार रात बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 37 साल के धोनी का खेल देख हर कोई ‘वाह-वाह’ कर उठा. उन्होंने आखिरी ओवर में उमेश यादव की गेंदों पर इतने ताबड़तोड़ प्रहार किए कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह तेज गेंदबाज बीती रात सो नहीं सका होगा.

धोनी की सदाबहार अंदाज में खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आखिरी गेंद पर चूक गई, जिससे विराट कोहली की बेंगलुरु टीम मौजूदा आईपीएल के 39वें मैच में एक रन से बेशकीमती करीबी जीत दर्ज करने में सफल रही. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार है, जबकि RCB की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. चेन्नई अब भी शीर्ष पर और बेंगलुरु सबसे निचले पायदान पर है.

माही मैजिक- देखिए आखिरी ओवर का VIDEO –

धोनी ने अपनी 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा जब चेन्नई की टीम छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. धोनी ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी. धोनी ने उमेश यादव की पहली पांच गेंदों पर (4, 6, 6, 2, 6) पहले चौका, फिर दो छक्के, दो रन और फिर एक छक्का लगाया, लेकिन उनके आखिरी गेंद पर चूकने से बेंगलुरु की आईपीएल में उम्मीदें बनी रहीं. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी के चार मैच बेहतर नेटरनरेट के साथ जीतने ही होंगे.

धोनी IPL में 4000 रन पूरे करने वाले पहले कप्तान

इसके साथ ही धोनी ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. आईपीएल में धोनी 4000 रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बन गए. उन्होंने अब तक 168 मैचों में 4039 रन बनाए हैं. विराट कोहली कप्तान के तौर पर 106 मैचों में 3933 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा आईपीएल में धोनी के बल्ले से अब तक 9 मैचों की 7 पारियों में 104.66 की औसत से 314 रन बने हैं. धोनी का यही फॉर्म जारी रहा, तो 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारत को मजबूती देने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

छक्कों का दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 203 छक्के लगाए हैं. वह ओवरऑल छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर आते हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के

1. क्रिस गेल, 120 पारियां- 323 छक्के

2. एबी डिविलियर्स, 138 पारियां- 204 छक्के

3. महेंद्र सिंह धोनी, 165 पारियां- 203 छक्के

4. रोहित शर्मा, 177 पारियां- 190 छक्के

5. सुरेश रैना, 182 पारियां- 190 छक्के

6. विराट कोहली, 165 पारियां- 186 छक्के

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch