Thursday , November 21 2024

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिज्बुल के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई. दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

सेना के अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि सेना की 3 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह टाउन के बंगंदर मोहल्ले में तलाशी अभियान शुरू किया था. टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिले थे. जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध जगह की तलाश शुरू की तो आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई.

सुबह-सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चले इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. आतंकियों की लाश के पास से गोला बारूद बरामद हुआ है. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि दोनों हिज्बुल मुजाहिदिन आतंकी संगठन से संबंधित हैं.

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी

इससे पहले 20 अप्रैल को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. सोपोर के वाटरगाम में एक आतंकी को मार गिराया गया था. वहीं, 13 अप्रैल को शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. गहंड इलाके में मुठभेड़ के बाद सेना को यह सफलता मिली थी. 6 अप्रैल को भी शोपियां के इमाम साहिब इलाके में सेना ने दो आतंकियों का मार गिराया था. 28 मार्च को भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch