Saturday , May 4 2024

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक ग्रामीण घायल

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया. हमले में दो पुलिस जवान शहीद हो गए तथा एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया. हमले में जिला बल का आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका शहीद हो गए तथा एक ग्रामीण घायल हो गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोंगगुडा शिविर से जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका एक ग्रामीण के साथ मोटर साईकल में टिप्पापुरम की ओर गए थे. जब वह वापस हो रहे थे तब तोंगगुड़ा के करीब माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षक और सहायक आरक्षक शहीद हो गए तथा ग्रामीण के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा ग्रामीणों की सहायता से शवों और घायल को वहां से निकाला गया. उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण को चेरला अस्पताल (जिला कोत्तागुडम, तेलंगाना) में भर्ती कराया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch