Thursday , April 18 2024

टूर्नामेंट की 8 टीमों ने पावरप्ले में 145 विकेट गंवाए, सबसे ज्यादा 20% चेन्नई के गिरे

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। इस मैच में चेन्नई ने पावरप्ले (शुरुआती 6 ओवर) के दौरान 3 विकेट गंवाए थे। मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी टीम की हार के लिए इसे बड़ी वजह बताई। ओवरऑल बात करें तो इस सीजन की 8 टीमों ने अब तक पावर प्ले में 146 विकेट गंवाए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चेन्नई के 29 गिरे हैं। सबसे कम 10 विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के गिरे।

चेन्नई के अलावा दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइडराइडर्स और हैं, जिन्होंने पावरप्ले में 20 या उससे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

तीन टीमों के पावरप्ले में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरे

टीमें मैच विकेट गिरे
चेन्नई सुपरकिंग्स 15 29
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 24
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 20
दिल्ली कैपिटल्स 15 18
किंग्स इलेवन पंजाब 14 17
राजस्थान रॉयल्स 14 15
मुंबई इंडियंस 15 13
सनराइजर्स हैदराबाद 15 10

चेन्नई पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी है। चेन्नई की टीम पावरप्ले में सिर्फ 38 के औसत से ही रन बना पाई है। टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी मुंबई ने 48 के औसत से रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पावर प्ले में अब तक 18 विकेट ही गिरे हैं।

पावरप्ले में दिल्ली ने 48 के औसत से रन बनाए

टीम मैच औसत रन
सनराइजर्स हैदराबाद 15 53
मुंबई इंडियंस 15 48
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 48
दिल्ली कैपिटल्स 15 48
किंग्स इलेवन पंजाब 14 47
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 44
राजस्थान रॉयल्स 14 40
चेन्नई सुपरकिंग्स 15 38

पावरप्ले में सबसे कम रन पहले ओवर में बने
पावरप्ले के दौरान सबसे कम रन (6.38 रन के औसत) पहले ओवर में बने हैं। पावरप्ले के बाद 7वां ओवर भी गेंदबाजों के लिए मुफीद रहा है। इस ओवर में 6.74 के औसत से रन बने हैं। सबसे ज्यादा रन 20वें ओवर में बने हैं। बल्लेबाजों ने पारी के आखिरी ओवर में 13.21 के औसत से रन बनाए, जबकि 19वें ओवर में यह औसत घटकर 11.05 रन प्रति ओवर का ही रह गया।

चेन्नई को लगातार 4 मैच में हराने वाली मुंबई पहली टीम
चेन्नई ने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम पर इस सीजन में 8 मैच खेले। इसमें से वह 6 मैच जीतने में सफल रही। मुंबई ने यहां 2 मैच खेले और दोनों अपने नाम किए। मुंबई की चेन्नई की खिलाफ यह इस सीजन की लगातार तीसरी और ओवरऑल चौथी जीत रही। चेन्नई के खिलाफ लगातार 4 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली मुंबई पहली टीम है। उसने पिछले साल पुणे में मुंबई को 8 विकेट से हराया था।

मुंबई ने तीसरी बार एक सीजिन में चेन्नई को 3 मैच में हराया

अब तक सिर्फ 3 टीमें मुंबई, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ही आईपीएल के किसी एक सीजन में चेन्नई के खिलाफ 3 जीत हासिल कर पाई हैं। पंजाब ने 2014 और राजस्थान ने 2008 में चेन्नई को 3 मुकाबलों में हराया था। मुंबई ने यह कारनामा तीसरी बार (2013, 2015 और 2019) बार किया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch