Friday , March 29 2024

श्रीदेवी की ‘मॉम’ को चीन में मिला जबरदस्त प्यार, पहले दिन की कमाई हुई इतने करोड़ पार

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अंतिम फिल्म ‘मॉम’ ने शुक्रवार के दिन चीन में रिलीज हुई और पहले ही दिन मूवी ने 9.8 करोड़ रुपये की कमाई की. जी स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा 10 मई को चीन में 38,500 स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज की गई. जी स्टूडियोज इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ‘मॉम’ का ओपेनिंग डे कलेक्शन 9.8 करोड़ रहा. व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श इसे एक अच्छी शुरुआत मानते हैं.

तरण ने ट्वीट किया, “चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘मॉम’ चौथे स्थान पर रही (पिछले महीने रिलीज हुई ‘अंधाधुन’ से इसकी ओपेनिंग बेहतर रही).. इसकी शुरुआत अच्छी है, शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में तेजी देखी जा सकती है.” रवि उदयवर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरूआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है.

Celebrating bollywood actress sridevi's 55th birth anniversery

श्रीदेवी को मरणोपरांत इस फिल्म में निभाए गए अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. ग्लोबल सिंडीकेशन और इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, जी एंटरटेनमेंट की प्रमुख विभा चोपड़ा फिल्म ‘मॉम’ के ओपेनिंग नंबर्स पर टिप्पणी करते हुए कहती हैं, “हम निश्चित थे कि फिल्म, चीन में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन इन नंबरों ने आश्चर्य में डालकर हमें गर्वित किया है. अब हम सप्ताहांत में रिकॉर्ड ब्रेकिंग के लिए आशावादी हैं.”

श्रीदेवी की यह फिल्म चीन में होने जा रही है रिलीज! देश में भी हुई थी वाहवाही

फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक बोनी कपूर ने कहा, “‘मॉम’ मेरे दिल के बेहद करीब है और चीन में इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर हम अभीभूत हैं. इस अवसर पर, मैं चाहता हूं कि काश श्री यहां होती और देख पाती कि उनकी फिल्म ने कितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch