Friday , November 22 2024

शार्दुल की कमजोरी का रोहित ने ऐसे उठाया फायदा, मलिंगा से शेयर किया था ये सीक्रेट

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शार्दुल ठाकुर के शॉट्स के बारे में बखूबी पता है और यही वजह है कि उन्होंने लसिथ मलिंगा से कहा कि उसे धीमी गेंद डाले और आईपीएल के रोमांचक फाइनल में यह उनका मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ.

रोहित ने शार्दुल को ललचाने के लिए ऑन साइड खुला छोड़ा था. मलिंगा ने धीमी गेंद डालकर शार्दुल को आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और मुंबई एक रन से खिताब जीत गया. शार्दुल के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके रोहित को बखूबी पता था कि उसे कैसे आउट करना है.

मैच के बाद रोहित ने कहा ,‘हमारा फोकस उसे आउट करने पर था. मैं शार्दुल को बखूबी जानता हूं और मुझे पता था कि वह कहां मारना चाहेगा. मैने और मलिंगा ने तय किया कि हम धीमी गेंद डालेंगे. मुझे पता था कि वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करेगा और ऐसे में कैच आउट हो सकता है. वैसे इसका नतीजा कुछ भी हो सकता था .’

पिछले ओवर में महंगे साबित हुए मलिंगा ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए आखिरी ओवर बेहतरीन डाला. रोहित ने आखिरी ओवर मलिंगा से करवाने के फैसले के बारे में कहा ,‘इसका परिणाम उलटा भी हो सकता था. लेकिन उस समय मैं अनुभव को तरजीह देना चाहता था जो इन हालात का पहले भी सामना कर चुका हो. मलिंगा कई बार ऐसे हालात देख चुका है तो हमने उस पर भरोसा किया.’

इससे पहले 2017 फाइनल में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को एक रन से हराया था. उसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने विरोधी टीम को आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनाने दिए.

रोहित ने कहा ,‘मुझे याद है जब हम 2017 में जीते थे. जॉनसन ने आखिरी ओवर किया था और 10 रन ही रन दिए. कई बार आपको दिल की आवाज सुननी होती है और मुझे लगता है कि अनुभव पर भरोसा करके गलती नहीं की .’

रोहित पांच आईपीएल खिताब जीत चुके हैं जिनमें चार मुंबई और एक डेक्कन चार्जर्स के साथ जीता था. उन्होंने कहा ,‘डेक्कन चार्जर्स का तो मैं भूल ही गया था. यह तय करना मुश्किल है कि कौन सा खिताब सबसे खास है क्योंकि सबके लिए बहुत मेहनत लगती है. मेरे लिए सभी यादगार हैं.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch