Thursday , April 25 2024

World Cup की तैयारियों के बीच बांसुरी बजाना सीख रहा है भारत का यह क्रिकेटर

सीम लेती पिचों पर उनकी तकनीक की हमेशा आलोचना होती आई है लेकिन विश्व कप (World Cup 2019) की तैयारियों में जुटे शिखर धवन के पास इसकी परवाह करने का समय नहीं है. करीब 10 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. अब वे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) की तैयारियों में तो जुटे ही हैं. साथ ही, वे बांसुरी बजाना भी सीख रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर ने इस बात का खुलासा खुद किया.

दुनिया की सबसे मजबूत सलामी जोड़ी का हिस्सा शिखर धवन ने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें यकीन है कि 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वे विश्व कप में इस सफलता को दोहरा सकेंगे. धवन ने कहा, ‘लोग आईसीसी टूर्नामेंटों में मुझे मेरे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. लेकिन मेरा इरादा हमेशा समान रहता है. ऐसा नहीं है कि प्रयासों में कोई कमी रहती है. फोकस हमेशा प्रक्रिया पर रहता है. मुझे यकीन है कि एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलूंगा.’

मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 521 रन बनाने वाले शिखर ने कहा कि विश्व कप को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह का बंदा ही नहीं हूं कि दबाव महसूस करूं. मैं अविचलित रहता हूं. आलोचक अपना काम कर रहे हैं. मैं पांच-दस मैचों में अच्छा नहीं खेल सका तो इसका यह मतलब नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया. मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं.’

मुझे लोगों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं
धवन ने कहा, ‘मैं ना तो अखबार पढता हूं और ना ही टीवी देखता हूं. इसलिए आलोचना का असर ही नहीं होता. मैं सोशल मीडिया से दूर हूं. ट्विटर और फेसबुक पर हूं लेकिन इस्तेमाल कम ही करता हूं.’ धवन ने कहा, ‘मैं उनमें से नहीं हूं जो लगातार ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगे रहते हैं. मैं कभी-कभार ही करता हूं. मेरी जिंदगी में नकारात्मकता के लिए समय नहीं है. मुझे बार बार लोगों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.’

सूफी संगीत के मुरीद, वडाली ब्रदर्स हैं फेवरेट 
अब शास्त्रीय संगीत में रुचि ले रहे शिखर धवन बांसुरी बजाना सीख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सूफी संगीत का मुरीद हूं. वडाली ब्रदर्स मेरे पसंदीदा हैं. अब मैं बांसुरी भी सीख रहा हूं. यह तनावमुक्त रखने में काफी मददगार है. हर इंसान को लाइफ में कुछ शौक पालना चाहिए.’

पोंटिंग-गांगुली के आने से दिल्ली को फायदा हुआ
शिखर धवन ने कहा कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली की दिल्ली टीम में मौजूदगी से काफी लाभ हुआ. उन्होंने कहा, ‘रिकी और दादा दोनों सफल अंतरराष्ट्रीय कप्तान रहे हैं. दोनों ने चैंपियन खिलाड़ी तैयार किए हैं. उनके अनुभव से मदद मिली. उन्होंने कहा कि मेरी तकनीक में कोई दिक्कत नहीं है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch