Saturday , November 23 2024

ममता बनर्जी की बीजेपी को खुलेआम धमकी, ‘किस्मत अच्छी है मैं शांत होकर बैठी हूं’

कोलकाता। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को खुलेआम धमकी दी है. ममता दीदी ने कहा बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि आप लोगों की किस्मत अच्छी है कि मैं शांत होकर बैठी हूं.’ ममता दीदी ने कहा, ‘मैं आप लोगों को एक खबर देना चाहती हूं कि आप लोग ठंडे दिमाग से इसका चिंतन करना, अगर कोई खराब कार्य करे तो हमें भी वही करना होगा ऐसा जरुरी नहीं है, ऐसा शोभा भी नहीं देते है.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘अमित शाह एक रैली करने के लिए उत्तर कोलकाता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से लोग लेकर आए थे, लोकल चैनल ने दिखाया है, पर नेशनल चैनल नहीं दिखाया. जैसे ही रैली ख़त्म हुई, बीजेपी के गुंडों ने हाथ में डंडा और आग लेकर विद्यासागर कॉलेज में आग लगा दी और विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया.’

ममता दीदी ने कहा, ‘इतनी बड़ी घटना कोलकाता में कभी नहीं हुई है, नक्सल के समय भी नहीं हुई, हम इसे नहीं छोड़ेंगे, बीजेपी से इंच-इंच का जवाब लेंगे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के गुंडे आप जानते है कि विद्यासागर कौन है, जिन्होंने लोगों को शिक्षा दी है, बीजेपी के इस कार्य से हम खुद को लज्जित महसूस कर रहे हैं.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘आखिर क्यों पुलिस ने इनको (बीजेपी) रैली करने की अनुमति दी. जो रैली करने के नाम पर बाहर के गुंडों को लेकर आग लगते है, दंगा करते है, उनको माफ़ नहीं किया जायेगा, ये बंगाल में कभी नहीं किया गया , कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल को ऑफिशियल कंप्लेंट करने बोला गया है. दिल्ली के गुंडे, फासिस्ट नेता, हमारे बंगाल के हेरिटेज को अगर आप हात लगाएंगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, हमारे नेताओं को हाथ लगाने वाले को नहीं छोडूंगी.  आज आपने विद्यासागर को हाथ लगाकर जाना है कि आपने क्या किया है, तुम्हें जवाब देना होगा इस पर, शांति शांति कर के मैंने बहुत इन्तिज़ार किया.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch