Saturday , November 23 2024

राहुल गांधी ने कहा, ‘नोटबंदी के समय PM मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था’

सोलन (हि.प्र)। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के अंतिम चरण में होने वाली वोटिंग के लिए प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस की चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘RBI ने देश की अर्थव्यवस्था को रास्ता दिखाया, 70 साल से चला आ रहा है. आरबीआई में अर्थव्यस्था का पूरा ज्ञान भरा है. लिस्ट है वहां पर, पीएम मोदी ने उनसे नहीं पूछा, नोटबंदी कर दी. पता नहीं मालूम है नहीं मालूम है आपको, नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड (पीएम आवास) में ताले से बंद किया था.सच्चाई है. एसपीजी वाले मेरी भी सिक्योरिटी करते हैं. इन्होंने बताया मुझे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर, आडवाणी जैसे नेता अनुभवी हैं, उन्हें ज्ञान है. हमारे विचार अलग हो सकते हैं हम उन्हें हराएंगे. लेकिन उनका अनुभव तो है. पीएम ने किसी से नहीं पूछा नोटबंदी से पहले.’

Embedded video

ANI

@ANI

Rahul Gandhi in Solan,Himachal Pradesh: Narendra Modi ne apne cabinet ko notebandi ke samay racecourse road mein taale se bandh kar diya tha.Sachaai hai, SPG wale meri bhi security karte hain,inhone ne bataya mujhe

358 people are talking about this

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंंने आगे कहा, ‘देखिए पीएम में इतना ज्ञान है. उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से फायदा मिलेगा, रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा. जिनको समझ है उनकी नहीं सुनते हैं पीएम, बस अपनी ही दुनिया में रहते हैं.’

अच्‍छा होता आपने अमिताभ बच्‍चन को ही प्रधानमंत्री बना दिया होता: रोड शो में लोगों से बोलीं प्रियंका गांधी
उधर, मिर्जापुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि अच्‍छा होता कि आप लोगों ने अमिताभ बच्‍चन को ही प्रधानमंत्री बना दिया होता. इस रोड शो में प्रियंका के साथ मिर्जापुर के कांग्रेस उम्‍मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी भी मौजूद थे.

प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर में रोड शो करते हुए जनता को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि ‘अब आप समझ लीजिए की आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को अपना प्रधानमंत्री दिया है. इससे अच्‍छा तो आप अमिताभ बच्‍चन को ही पीएम बना देते. करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए’.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch