Saturday , November 23 2024

कांग्रेस प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा- उत्तर भारतीय वोटर कम पढ़े-लिखे, झूठे प्रचार में फंसे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी रण अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. ‘देश में किसकी सरकार बनेगी’ इसका फैसला 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित होने पर सामने आ जाएगा. वहीं, नतीजों से पहले कई एग्जिट पोल 2019 (Exit Poll 2019) में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नीत एनडीए की एक बार फिर से वापसी को तैयार है. इन एग्जिट पोल के दावों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पैनेलिस्ट शमा मोहम्मद ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, शमा मोहम्मद ने उत्तर भारत के मतदाताओं को ‘कम पढ़ा-लिखा और आसानी से किसी के भी पक्ष में मुड़ जाने वाला’ बताया है.

दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान शमा मोहम्मद ने दावा किया कि उत्तर भारतीय मतदाता कम शिक्षित हैं, जो मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रचार से आसानी से प्रभावित हो गए और आसानी से उनकी ओर मुड़ गए. उन्होंने दावा किया कि उत्तर भारत के मतदाता दक्षिण भारतीयों की तुलना में कम पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोगों को व्हाट्सएप के मैसेजों और बालाकोट एयर स्ट्राइक की बातों वाले प्रचार द्वारा आसानी से प्रभावित होने का संकेत मिलता है.

कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान देश की सबसे पुरानी पार्टी के घमंड को दर्शाता है. बता दें कि एग्जिट पोल में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तरी राज्यों में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, इन क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए माहौल इसके ठीक उलट है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch