Tuesday , April 30 2024

विपक्षी दलों द्वारा EVM पर सवाल उठाने पर बोले नड्डा, ‘नाच ना जाने आंगन टेढ़ा’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के नतीजों से पहले बौखलाए विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने निशाना साधा है. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में जेपी नड्डा ने विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को हार के बहाने ढूंढना करार दिया है. जेपी नड्डा ने कहा है, ‘विपक्षी दल जनता का अपमान करते हुए हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं. यही ईवीएम राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में ठीक रहती है. जैसे ही एग्जिट पोल ने नतीजे आए ईवीएम खराब हो गई? ‘

जेपी नड्डा ने कहा, ‘इन लोगों के लिए कहावत है, नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, ये लोग बौखला गए हैं. राहुल गांधी पर हार का आरोप ना लगे इस लिए ये लोग अपनी हार का ठीकरा अब ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं. ‘

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch