Friday , October 18 2024

चले थे मोदी की कुर्सी पर नजर डालने, मुख्यमंत्री की भी कुर्सी छिन गई, शाम को इस्तीफा देंगे चंद्रबाबू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती के साथ ही आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आने शुरु हो गये हैं, रुझानों के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस सत्तारुढ टीडीपी के मुकाबले बड़ी बढत बनाती दिख रही है, यानी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कुर्सी जा सकती है, आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स में ऐसे संकेत दिये गये थे, कि चंद्रबाबू नायडू की कुर्सी जा सकती है।

शुरुआती रुझान
175 विधानसभा सीटों वाले आंध्र प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में वाईएसआऱ कांग्रेस काफी आगे दिख रही है, आपको बता दें कि जगनमोहन रेड्डी के लिये चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रणनीति की जिम्मेदारी संभाली थी, रुझानों के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस 139 सीटों पर बढत बनाये हुए है।चंद्रबाबू का पत्ता साफ
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी को रोकने के लिये चंद्रबाबू नायडू खूब मेहनत कर रहे थे, वो विपक्ष के तमाम नेताओं से जाकर मिल रहे थे, ताकि अगर एनडीए सत्ता से दूर रहती है, तो फिर दिल्ली में सरकार बनाने में विपक्ष देर ना करें, हालांकि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनका बुरा हाल हो गया है, खुद नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और रुझानों में पीछे चल रहे हैं।बहुमत की ओर वाईएसआर कांग्रेस
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओर बढता नजर आ रहा है, आपको बता दें कि 175 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में सरकार बनाने के लिये 88 सीटें चाहिये, जबकि जगनमोहन की पार्टी के उम्मीदवार 139 पर आगे चल रहे हैं, यानी आंध्र प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी हो सकते हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch