Saturday , July 27 2024

गठबंधन के बावजूद सपा की हो गई दुर्गति, लेकिन मुलायम सिंह यादव की पूरी हो गई कामना

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की कामना पूरी होने जा रही है, दरअसल ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है, रुझानों के मुताबिक फिर से प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है, अब मतगणना के बीच मुलायम सिंह यादव की इसलिये बात हो रही है, क्योंकि इसी साल फरवरी में संसद सत्र के आखिरी दिन बोलते हुए उन्होने अपनी कामना जाहिर की थी, उन्होने मोदी को शुभकामनाएं भी दी थी।

दोबारा पीएम बनने की कामना 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी कामना है कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें, उन्होने सोनिया गांधी के बगल में खड़े होकर नरेन्द्र मोदी के शान में कसीदे पढे थे, तब उन्होने कहा था मैं उम्मीद करता हूं, कि सारे माननीय सदस्य जीत कर दोबारा आएं, प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर चले हैं, आप फिर प्रधानमंत्री बनें, यही हमारी कामना है।

मैनपुरी से चुनावी मैदान में
आपको बता दें कि खुद मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, दोपहर 2.50 बजे तक बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य से वो करीब 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, आपको बता दें कि 13 राउंड की काउंटिंग होती है। जिसमें पांचवें राउंड की काउटिंग हो चुकी है।

बहू और बेटे भी लड़ रहे चुनाव
मुलायम परिवार के कई सदस्य इस चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं, बेटे अखिलेश यादव आजमगढ तो बहू डिंपल कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में हैं, ये दोनों भी रुझानों में आगे चल रहे हैं, मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव और भतीजे अक्षय और धमेन्द्र यादव भी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं, शिवपाल और अक्षय दोनों पीछे चल रहे हैं, जबकि बदायूं सीट से धर्मेन्द्र ने बढत बना रखी है।

सिर्फ 6  सीटों पर सपा आगे
आपको बता दें इस लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने मोदी का रथ रोकने के लिये बसपा के साथ गठबंधन किया, हालांकि गठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी कुछ खास करती नहीं दिख रही है, रुझानों में सिर्फ 6 सीटों पर ही उनके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि 11 सीटों पर बसपा प्रत्याशी आगे हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch