Friday , November 22 2024

काशी में बोले PM मोदी, ‘हमने वोटबैंक की राजनीति से उठकर काम किए, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे’

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 मई) पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसकेे बाद उन्‍होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि मैं काशी के लिए पीएम नहीं, कार्यकर्ता हूं, चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था. उन्‍होंने कहा कि हमने वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम किए हैं. हम देश को नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे.

पीएम मोदी को वाराणसी की जनता ने एक बार फिर जीत का ताज पहनाया है. पीएम मोदी को कुल 6,74,664 वोट मिले. वहीं शालिनी यादव को 1,95,159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1,52,548 मत प्राप्त हुए. पीएम मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इन चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए को कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को महज 90 सीटें मिली हैं, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिलीं.

27 मई 2019, 13:25 बजे

आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो भाजपा है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं. हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो. हमने वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर काम किए हैं. : पीएम मोदी

27 मई 2019, 13:23 बजे

जैसे दो शक्ति हैं नीति और रीति. जैसे दो शक्ति हैं नीति और रणनीति. जैसे दो शक्ति हैं पारदर्शिता और परिश्रम. जैसे दो शक्ति हैं वर्क एंड वर्कर. वैसे ही दो संकट भी हमने झेले हैं और वो दो संकट हैं. वो हैं राजनीतिक हिंसा और राजनीतिक अस्पृश्यता: पीएम मोदी

27 मई 2019, 13:10 बजे

पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, हर परसेप्शन को परास्त करने का साहस रखते हैं. आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है. पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो ‘कार्य+कार्यकर्ता’ वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है: पीएम मोदी

27 मई 2019, 13:05 बजे

चुनाव परिणाम, वो तो एक गणित होता है. 20वीं सदी के चुनावों के हिसाब-किताब भी गणित और अंकगणित के दायरे में चले होंगे. लेकिन 2014, 2017 और 2019 के चुनाव में देश के राजनीतिक विश्लेषकों को मानना होगा कि अर्थमैटिक के आगे भी केमिस्ट्री होती है. देश में समाज शक्ति की जो केमिस्ट्री है. आदर्शों, संकल्पों की जो केमिस्ट्री है, वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है. इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है : पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:58 बजे

यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली, उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है. स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:56 बजे

मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला. उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:52 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, ‘शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था.’

27 मई 2019, 12:51 बजे

इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया. मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:49 बजे

देश के लिए भले ही PM हूं, लेकिन काशी के लिए एक कार्यकर्ता हूं : पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:47 बजे

मैं चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था इसलिए बाबा केदारनाथ के चरणों में जा बैठा : पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:47 बजे

पार्टी के आदेश का पालन करने की कोशिश करता हूं. पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:45 बजे

बीजेपी कार्यकर्ताओं का संतोष ही हमारा जीवन मंत्र है. काशी ने एक विश्‍वरूप दिखाया है : पीएम मोदी

27 मई 2019, 12:41 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्‍होंने अपने भाषण की शुरुआत ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ की.

27 मई 2019, 12:37 बजे

अमित शाह बोले, ‘गुजरात के सीएम के रूप में जब मोदी जी ने शपथ ली तब अखबारों ने लिखा था कि मोदी जी को शासन का अनुभव नहीं है. मोदी जी ने भी सरलता से कहा था कि मुझे शासन का अनुभव नहीं है. आज विश्व ने स्वीकारा कि भारत के सबसे सफल मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं.’

27 मई 2019, 12:35 बजे

PM मोदी को काशी की जनता पर भरोसा था, लोगों ने इसे कायम रखा : अमित शाह

27 मई 2019, 12:32 बजे

मोदी सरकार में देश का विकास हो रहा है. काशी का सौभाग्‍य है कि पीएम मोदी यहां के प्रतिनिधि हैं : अमित शाह

27 मई 2019, 12:30 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी की जनता पर भरोसा था : अमित शाह

27 मई 2019, 12:28 बजे

सभी कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद. मुख्‍यमंत्री योगी के नेतृत्‍व में यूपी में बड़ी जीत मिली : अमित शाह

27 मई 2019, 12:23 बजे

बीजेपी के हर कार्यकर्ता की मेहनत के कारण ही प्रचंड जीत मिली है : अमित शाह

27 मई 2019, 12:21 बजे

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह.

27 मई 2019, 12:17 बजे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में देश का सम्‍मान बढ़ाया है. पीएम मोदी को रोकने की विपक्ष की साजिश विफल रही.

27 मई 2019, 12:12 बजे

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं महानायक मोदी का स्‍वागत करता हूं. पीएम मोदी ने काशी का स्‍वरूप बदला. पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश के विकास को नई गति मिली है.

27 मई 2019, 12:03 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद दीनदयाल हस्‍तकला संकुल पहुंच गए हैं. वह यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी हैं.

27 मई 2019, 11:25 बजे

काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह दीनदयाल हस्‍तकला संकुल जा रहे हैं. वहीं वह BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

27 मई 2019, 11:21 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. अब पीएम मोदी थोड़ी देर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्‍यमंत्री योग आदित्‍यनाथ भी साथ हैं.

27 मई 2019, 11:11 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा की. इस दौरान उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी रहे. पीएम मोदी अब मंदिर परिसर से बाहर निकल रहे हैं.

27 मई 2019, 10:59 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्‍यमंत्री योग आदित्‍यनाथ भी साथ हैं.

27 मई 2019, 10:30 बजे

रास्‍ते में पीएम मोदी और अमित शाह का हो रहा है स्‍वागत.

27 मई 2019, 10:26 बजे

वाराणसी पुलिस लाइन से निकला पीएम मोदी का काफिला. कुछ देर में पहुंचेंगे काशी विश्‍वनाथ मंदिर. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी हैं साथ.

27 मई 2019, 10:23 बजे

बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्‍टर के जरिये वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे पीएम मोदी. यहां वह बीजेपी नेताओं से भी मिले. कुछ देर बाद वह मंदिर के लिए रवाना होंगे.

27 मई 2019, 10:15 बजे

वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी. यहां से वह काशी विश्‍वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे.

27 मई 2019, 10:11 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. उनके साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

27 मई 2019, 10:05 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में मिली प्रचंड जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट में उनका स्‍वागत राज्‍यपाल रामनाईक, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया.

27 मई 2019, 09:45 बजे

 

पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के स्‍वागत के लिए प्रस्‍तुति देंगे कलाकार. फोटो ANI

27 मई 2019, 09:32 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत के लिए वाराणसी में कलाकार नृत्‍य भी करेंगे.

Embedded video

ANI UP

@ANINewsUP

: Artists perform in Varanasi ahead of PM Narendra Modi’s visit to the city today.

52 people are talking about this

27 मई 2019, 09:20 बजे

पीएम मोदी यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे.

27 मई 2019, 09:06 बजे

11 से 12 बजे के बीच काशी की जनता से करेंगे संवाद करेंगे पीएम मोदी. 12:15 बजे ट्रेड फैसिलिटी सेंटर से दिल्ली के लिए 12:15 बजे पर रवाना होंगे.

27 मई 2019, 09:02 बजे

पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए सजी काशी. फोटो ANI

27 मई 2019, 08:56 बजे

पीएम मोदी का रोड शो कचहरी, चौक, नदेशर, चौकाघाट लोहराबीर चौक, कबीर चौक और मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाएगा.

27 मई 2019, 08:49 बजे

10 बजे पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

27 मई 2019, 08:47 बजे

पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह सोमवार सुबह 9:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे पीएम मोदी.

27 मई 2019, 08:04 बजे

सुबह वाराणसी से सामने आई तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि काशी को पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए सजाया गया है.

27 मई 2019, 08:01 बजे

दर्शन पूजन के बाद पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर में पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे. हस्तकला संकुल में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.

27 मई 2019, 07:59 बजे

पीएम मोदी और अमित शाह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन भी करेंगे.

27 मई 2019, 07:43 बजे

सड़क के दोनों तरफ काशी की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद होगी. हालांकि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से रोड शो का नाम नहीं दिया है.

27 मई 2019, 07:38 बजे

वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जाएंगे. उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा.

27 मई 2019, 07:28 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 9 बजे वाराणसी पहुंचेंगे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch