Wednesday , October 30 2024

ऑस्ट्रेलिया: मॉरिसन ने PM पद की शपथ ली, कैबिनेट में रिकॉर्ड 7 महिलाओं को शामिल किया

सिडनी। स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राजधानी कैनबरा में आयोजित एक समारोह में ऑस्ट्रेलिया में महारानी एलिजाबेथ के आधिकारिक प्रतिनिधि गवर्नर जनरल सर पीटर कोस्ग्रोव ने मॉरिसन को शपथ दिलाई. उनके साथ उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉर्मेक ने भी शपथ ली.

इस दौरान मॉरिसन की नई कैबिनेट ने भी शपथ ली है. इसमें रिकॉर्ड सात महिलाओं को शामिल किया गया है.

Scott Morrison

इसके अलावा संघीय कैबिनेट के सदस्य के तौर पर शपथ लेने वालों में आदिवासी केन वयाट भी शामिल रहे जो समारोह के दौरान कंगारू की खाल की पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे. हाल में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री मॉरिसन की पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधन को बहुमत मिला है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch