Saturday , November 23 2024

पंजाब कांग्रेस में हो सकता है दो फाड़, नवजोत सिंह सिद्धू ने किया बगावत का ऐलान

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुली बगावत का ऐलान कर दिया है, वो कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे, साथ ही बड़ा बयान देकर सभी को चौंका भी दिया, उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार के लिये मैं अकेला जिम्मेदार नहीं हूं, जबकि कैप्टन साहब सिर्फ मुझे ही हार का जिम्मेदार बता रहे हैं, जबकि ये सभी की जिम्मेदारी थी।

दो सीटों की जिम्मेदारी 
कैप्टन सरकार में मंत्री सिद्धू ने आगे कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, और उन दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती, जिन सीटों पर पार्टी नहीं जीती उनके लिये मुझे जिम्मेदार बताना गलत है, मैं पंजाब की जनता को जवाबदेह हूं, और उन्हें ही जवाब दूंगा, मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है, इसलिये पीछे नहीं हटूंगा।

सिर्फ मुझ पर निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरी सरकार में सिर्फ मुझ पर उंगली उठाई जा रही है, मेरे विभाग को निशाना बनाया जा रहा है, चीजों को सही तरीके से देखने की क्षमता होनी चाहिये, मेरा फायदा ना उठाया जाए, मैं एक कलाकार हूं, जिन्होने मुझे चुनाव जीताकर सरकार में भेडा, उन्हें ही जवाब दूंगा।

कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं 
मालूम हो कि आज पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई, लेकिन सिद्धू उसमें शामिल नहीं हुए, इससे पहले 30 मई को चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर भी बैठक हुई थी, लेकिन उसमें भी सिद्धू नहीं पहुंचे थे, क्योंकि ये बैठक कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से बुलाई गई थी। दोनों खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

ANI

@ANI

Navjot Singh Sidhu, Punjab Minister: Urban seats had a pivotal role in Congress party’s win in Lok Sabha elections in the state. Chief Minister gave me responsibility of two districts in Punjab. We won big in these two districts.

54 people are talking about this
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch