Wednesday , April 24 2024

अलका लांबा ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना, लगाया यह आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अल्का लाम्बा ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके (अल्का) और पार्टी में से किसी एक को चुनने को कहा है.

अलका लांबा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि ‘वह ऐसे समय में पार्टी को बांट रहे हैं, जब उसे एकजुट रहना चाहिए.’

'Kejriwal asked AAP workers to choose between me and him': Alka Lamba

'Kejriwal asked AAP workers to choose between me and him': Alka Lamba

एक ट्वीट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो ज़मीनी कार्यकर्ता इन चुनोतियों के दौरे में पार्टी को एक बार फिर मजबूत देखना चाहते हैं, उन्होंने जब आप मुखिया केजरीवाल जी से सबको पार्टी में वापस जोड़ने की बात कही तो हर बार की तरह वही घिसा-पिटा जवाब उन्हें सुनने को मिला- ‘पार्टी मेरी है,जिसे जाना है,वो जाए,मुझे परवाह नही है’. हालांकि, पार्टी ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लांबा पिछले काफी समय से पार्टी से कथित तौर पर नाराज चल रही हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch