Friday , May 3 2024

French Open 2019: राफेल नडाल रोलांगैरो पर 12वीं बार चैंपियन बने, डॉमिनिक थिएम फिर खाली हाथ…

स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने लालबजरी में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए फ्रेंच ओपन (French Open) का एक और खिताब जीत लिया है. उन्होंने रविवार को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम (Dominic Thiem) को मात दी. नडाल ने 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. स्पेनिश खिलाड़ी ने सबसे अधिक फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं.  वैसे यह उनका 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने पुरुषों में सबसे अधिक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं.

वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन (French Open 2019) के फाइनल में डॉमिनिक  थिएम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया. नडाल शुरुआत से ही दमदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता. हालांकि, वर्ल्ड नंबर-4 थिएम ने भी आसानी से हार नहीं मानी. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे सेट में दमदार टक्कर देखने को मिली. थिएम ने यह सेट जीतकर खुद को बराबरी पर खड़ा कर दिया.

तीसरे सेट में नडाल ने थिएम को कोई मौका नहीं दिया. वे शुरुआत से ही हावी नजर आए. उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर 6-1 के बड़े अंतर से सेट जीत लिया. नडाल ने चौथे सेट में भी अपनी लय कायम रखी. उन्होंने चौथा सेट 6-1 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला कुल तीन घंटे और एक मिनट तक चला. नडाल ने पिछले साल भी थिएम को ही हराकर फ्रेंच ओपन जीता था. थिएम को अब भी पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश है.

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने पेरिस में अपना रिकॉर्ड 93 जीत का कर लिया है. उन्हें महज दो मैच में हार मिली है. वे इससे पहले 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 में चैम्पियन बने थे. नडाल इस तरह रोजर फेडरर के सर्वकालिक 20 मेजर खिताब के रिकॉर्ड से महज दो ट्रॉफी पीछे हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch