Thursday , April 25 2024

शामली: पुलिस ने की पत्रकार की पिटाई, DGP ने किया SHO-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड, देखें VIDEO

शामली। शामली में रेलवे पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. रेलवे पुलिस पर पत्रकार को जानवरों की तरह पीटने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, पत्रकार पटरी से उतरी ट्रेन की कवरेज करने पहुंचा था. तभी रेलवे पुलिस ने पत्रकार की पिटाई. पत्रकार का कैमरा भी तोड़ दिया. पत्रकार का आरोप है की जीआरपी के जवानों ने उसे जेल में बंद किया और कपड़े उताकर पीटा, पेशाब भी पिलाया.

मामले के सामने आने के बाद ऱेलवे पुलिस के एसएचओ और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है. मामले को बढ़ता हुए देख एसपी जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही 24 घंटे में एसपी मुरादाबाद से रिपोर्ट तलब करने के कहा गया है.

जानकारी के मुताबिक, ये सब कुछ शामली में जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार की मौजूदगी में हो रहा था. पत्रकार का आरोप है इस दौरान जीआरपी पुलिस के एसएचओ के इशारे पर उन्हें बुरी तरह मारा गया. उन्हें थाने लाकर जेल में बंद कर दिया गया. उनके कपड़े उतारकर पीटा गया.

इस दौरान पत्रकार का कैमरा टूट गया, लेकिन दबंग एसओ यही नहीं रुका बल्कि अपने अन्य छह पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए और लात घुसे मारते हुए थाने तक ले गए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch