Friday , April 19 2024

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी की पहली बार समीक्षा करेंगे CM योगी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (14 जून) को ग्रेटर नोएडा में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी की समीक्षा बैठक करेंगे. ये पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ग्रेटर नोएडा पहुंच कर समीक्षा बैठक करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

गौतमबुद्ध नगर की तीनों अथॉरिटी के अधिकारी सीएम योगी के आगमन की तैयारियो में जुट गए है. समीक्षा बैठक में सीएम योगी का सबसे ज्यादा ध्यान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी होगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को शाहबेरी मामले में भी एक्शन लेने है, जिससे हजारों लोग और सैकड़ो निवेशक पर सीधा फर्क पड़ेगा. ये मुद्दा भी इस बैठक का अहम मुद्दा बन सकता है. इसके साथ-साथ देश का सबसे बड़ा बनाने वाला एयरपोर्ट जेवर की भी कार्य समीक्षा होगी. इस एयरपोर्ट के बनाने से जेवर के आस-पास के 25 से ज्यादा जिलों को बड़ा लाभ होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए बड़े रास्ते खुल जाएंगे.

समीक्षा बैठक में जेपी परियोजनों से जुड़े खरीदारों का मुद्दा भी अहम होने वाला है. बैठक में पिछले 2 साल और आने वाले 2 साल में बायर्स के मुद्दे कैसे हल होंगे और वर्तमान में क्या उपलब्धियां होंगी इस पर भी विस्तार से चर्चा होगी.

परियोजनाए जिनकी होगी समीक्षा 
– जेवर एयरपोर्ट के काम की समीक्षा
– शहर में बनाई जा रही भूमिगत पार्किंग (सेक्टर 1,3,5)
– सड़कों के चौड़ीकरण का काम
– नए सेक्टर में किया जा रहा विकास कार्य
– मेट्रो की परियोजनाए और 2021 तक प्रस्तावित योजनाए
– शहर में साफ सफाई से जुड़ी योजनाएं

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch