Thursday , October 31 2024

महामुकाबले से पहले ‘झुका’ पाकिस्तानी बैट्समैन, विराट कोहली को माना अपना ‘गुरु’

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में रविवार (15 जून) को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में इतना क्रेज है कि 60 हजार रुपए तक में एक टिकट बिके हैं. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच में दोनों दोनों टीमों की तरफ से पूरी जोर आजमाइश की उम्मीद लगाए हैं, वहीं मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है. दरअसल, बाबर ने क्रिकेट के एक स्टूडेंट होने का परिचय देते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली से काफी कुछ सिखने की बात कही है. यहां आपको बता दें कि विराट इस दौर में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम ने शुक्रवार को कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी.

‘विराट की बैटिंग देखकर सीख रहा हूं’
बाबर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं. मैं देखता हूं कि वह किसी तरह अलग-अलग परिस्थतियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें देखकर मैं सीखने की कोशिश करता हूं.’

विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान को विश्व कप में अभी तक भारत से छह मैच खेलने पड़े हैं और सभी मौकों पर उसे हार मिली है. इस विश्व कप में उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया लेकिन वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है.

बाबर ने कहा कि इस तरह के ज्यादा दबाव वाले मैच खेलने से टीम अच्छा करने के लिए प्रेरित होती है. उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से उत्साही होता है. पूरा विश्व इस मैच को देखता है.’

बाबर ने कहा, ‘पूरी टीम इस मैच को लेकर सकारात्मक है इसलिए हमें इस मैच में अच्छा करने की उम्मीद है. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी अच्छा करना चाहते हैं. हम सभी मैच जीतना चाहते हैं.’

भारत की इस समय गेंदबाजी काफी मजबूत है. इस पर बाबर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है लेकिन हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनकी भी गेंदबाजी भी अच्छी है. इसलिए हम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खेलने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं. हम उन्हें अच्छे से खेल लेंगे.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch