Saturday , November 23 2024

टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत को गृहमंत्री अमित शाह ने बताया एक और ‘स्ट्राइक’

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार, 40 ओवर के मैच में अंतिम 5 ओवरों में 136 रनों का लक्ष्य दिया गया था. इन सबके बीच बीजेपी अध्यक्ष और मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने अंदाज में भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं.

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक की और नतीजा वही आया, जो तय था. शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं. हर भारतीय इस जीत पर गर्व कर रहा है और इसे सेलिब्रेट कर रहा है.

 

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Amit Shah

@AmitShah

Another strike on Pakistan by and the result is same.

Congratulations to the entire team for this superb performance.

Every Indian is feeling proud and celebrating this impressive win.

6,723 people are talking about this
वहीं, इस जीत के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि वाह…क्या खेला रोहित शर्मा ने आज. विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे और गेंदबाज़ों ने तो जीत में चार चांद लगा दिए. टीम इंडिया को इस जीत की घनघोर बधाई. ये तो एक पड़ाव था, लक्ष्य को पाना अभी बाकी है. लय यूं ही बरकरार रहे, भारतवासियों की दुआएं आपके साथ हैं.

 

Shivraj Singh Chouhan

@ChouhanShivraj

वाह!

क्या खेला @ImRo45 ने आज! @imVkohli भी पीछे नहीं रहे! और गेंदबाज़ों ने तो जीत में चार चांद लगा दिए! को इस जीत की घनघोर बधाई!

ये तो एक पड़ाव था, लक्ष्य को पाना अभी बाकी है!

लय यूँही बरकरार रहे, भारतवासियों की दुआएँ आपके साथ हैं!

772 people are talking about this
बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 50 ओवर में जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश से प्रभावित होने के कारण 35 ओवर को बाद मैच 40 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान को तब 40 ओवर में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य मिला. 35 ओवर में 166 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान टीम के लिए नामुमकिन सा हो गया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में  212 रन ही बना सकी.
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch