Saturday , November 23 2024

जम्मू-कश्मीर: शहीद SHO अरशद खान के परिजनों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बुधवार (26 जून) को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. आज (गुरुवार) दौरे के दूसरे दिन उन्होंने श्रीनगर के अनंतनाग में एसएचओ, अरशद खान के घर पहुंचे, अरशद खान ने 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री शाह गुरुवार को पार्टी नेताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों, मुख्यधारा की पार्टियों के नेताओं, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों और पंचायत सदस्यों से मुलाकात करेंगे.

 

ANI

@ANI

Jammu & Kashmir: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of Arshad Khan, SHO Anantnag in Srinagar, who lost his life in a terror attack on June 12.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
25 people are talking about this

अल उमर मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर इस संगठन का मुखिया है. इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के हाइजैक होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जिन तीन आतंकवादियों को रिहा किया था, उनमें मसूद अजहर और शेख अहमद उमर सईद के साथ जरगर भी था. जरगर को इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch