Friday , November 22 2024

महेन्द्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर जसप्रीत बुमराह ने कही बड़ी बात, बाकी खिलाड़ियों को मिलेगी सीख

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी धोनी की तारीफ की है, उन्होने कहा धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली, उन्होने क्रीज पर समय बिताकर बिल्कुल सही निर्णय लिया, आपको बता दें कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी धीमी बल्लेबाजी के लिये आलोचकों के निशाने पर हैं, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने उनकी आलोचना की थी।

आखिरी ओवर में 16 रन
गुरुवार को पूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्होने शुरुआत धीमी की, लेकिन आखिरी के ओवरों में उन्होने अपना गियर बदला, 50वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके के साथ उन्होने 16 रन बटोरे, जिसकी वजह से टीम का स्कोर 268 रन तक पहुंच सका।

बुमराह ने की तारीफ
जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि उन्होने जो पारी खेली, वो शानदार थी, कभी-कभार आपको लगता है, कि वो धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी ये बेहद अहम होता है, वो पहले समय लें, जो उन्होने किया, वो दबाव झेलते हैं, ये बेहतरीन पारी थी, जिससे हम 268 के स्कोर तक पहुंच सके, इस पिच पर ये अच्छा स्कोर था, बुमराह ने कहा कि वो जानते थे, कि बाद में पिंच हिटर आएंगे, इसलिये वो क्रीज पर समय बिता सकते थे, युवा खिलाड़ियों को इस पारी से सीख लेनी चाहिये।

रोच को जानबूझकर फेंकी धीमी गेंद
बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके, फिर हैट्रिक से चूक गये, उन्होने कहा कि केमार रोच को हैट्रिक गेंद फेंकते हुए मैंने सोचा था कि वो सोच रहे होंगे, कि ये तेज यॉर्कर होगा, इसलिये मैंने धीमी गेंद फेंक दी, हालांकि वो उसे रोकने में सफल रहे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch