ट्रेंट बोल्ट ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ( ICC World Cup 2019) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (New Zealand vs Australia) शनिवार को लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) विश्व कप में हैट्रिक (Hat-trick) लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज हैं. वैसे यह मौजूदा वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है. उनसे पहले भारत के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैट्रिक ले चुके हैं. शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर भारत को मैच जितवाया था.
29 साल के ट्रेंट बोल्ट शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए. उन्होंने ना सिर्फ मैच का पहला विकेट लिया, बल्कि पारी के आखिरी तीन विकेट भी झटके. उनका गेंदबाजी स्पेल 10-1-51-4 रहा. न्यूजीलैंड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 249/9 के स्कोर पर रोक दिया.
ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 50वें ओवर में हैट्रिक ली. उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर जमेजमाए उस्मान ख्वाजा (88) को आउट किया. बोल्ट ने ख्वाजा को बोल्ड किया.
ट्रेंट बोल्ट ने अगला शिकार मिचेल स्टार्क को बनाया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया. स्टार्क खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हुए.
ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक के रास्ते में अब जेसन बेहरनडॉर्फ खड़े थे. बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. बेहरनडॉर्फ ने डीआरएस के तहत आउट के फैसले को चुनौती भी दी. लेकिन थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. इस तरह बोल्ट ने हैट्रिक अपने नाम कर ली.