आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में के बाद मैदान पर हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. इसके दोनों टीमों के समर्थक पिच तक पहुंच गए और आपस में भिड़ गए.
इस दौरान कुछ अफगानी समर्थक मैच में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी बल्लेबाजों के साथ मारपीट करते दिखे. इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि आईसीसी के सुरक्षा गार्ड ने समर्थक को घेर रखा है.
इधर मैदान से बाहर भी समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर एक दूसरे की पिटाई की.
These Afghani’s need to be thrown out of the UK. Disgusting behaviour with Pakistan Cricket Team fans. #CWC19 #PAKvAFG pic.twitter.com/NbbxAbZfye
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) June 29, 2019
https://twitter.com/MSQ_SS/status/1145031664227295232
पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.