Monday , April 29 2024

झारखंड: तबरेज अंसारी की लिंचिंग के बाद गांव में डर का माहौल, महिलाओं को दी जा रही है रेप की धमकी

जमशेदपुर। तबरेज अंसारी की पीट पीट कर हत्या के बाद खरसावां गांव के लोग दहशत के साये में होने का दावा कर रहे हैं. आरोप है कि तीन चार दिन पहले कुछ लोगों मे नारेबाजी करते हुए धमकी दी था कि पूरे गांव को उड़ा देंगे और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करेंगे. इसके बाद महिलाएं दिन में किसी एक घर में छिपकर बैठी रहती है और रात होते ही सभी अपने अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद करके छिप जाती हैं.

डर का आलम ऐसा है कि रात होते ही सब घर में कैद हो जाते हैं. प्रशासन को गांव के रास्ते में पुलिस को तैनात करना पड़ा है. गांव की ओर जाने वाले दोनों रास्तों पर बैरियर पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. गांव में करीब एक जगह बैठी 10 महिलाओं ने बताया कि हम सब महिलाएं दिन में किसी एक घर में छिपकर बैठी रहती हैं. इसके बाद रात होते ही सभी अपने अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद करके छिप जाती हैं

इस पूरे मामले पर सरायकेला खरसावां के एसपी कार्तिक एस कहा कि हमने पुलिस फोर्स तैनात कर दी है. महिला पुलिस भी तैनाती कर दी गई है और किसी भी गांव वाले महिलाओं को डरने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch