Saturday , April 20 2024

यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर बस हादसे में 29 की मौत, 24 घंटे में होगी जांच, CM योगी ने दिए आदेश

लखनऊ। यूपी के यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर सोमवार अलसुबह 4:30 बजे बड़ा हादसा हुआ है. लखनऊ से दिल्‍ली की ओर आ रही यूपी रोडवेज की डबल डेकर बस आगरा के पास झरना नाले में गिर गई. इस हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं. साथ ही 20 से अधिक यात्री घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथने सोमवार को जांच के आदेश दिए हैं. उन्‍होंने इस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है.

बस हादसे की जांच करने वाली कमेटी में परिवहन आयुक्‍त, डिविजनल कमिश्‍नर और आईजी आगरा शामिल होंगे. तीन लोगों की यह कमेटी 24 घंटे में हादसे की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. यह कमेटी भविश्‍य में ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी उपाय और कदम भी सुझाएगी.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा और स्‍वतंत्र देव सिंह को घटनास्‍थल और अस्‍पताल का मुआयना करने के निर्देश दिए हैं. दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ से आगरा के लिए चार्टर्ड प्लेन से रवाना हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जिलाधिकारी से इस हादसे के संबंध में बात की है. उन्‍होंने डीएम को घायलों के इलाज के लिए  सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि हादसे का शिकार हुई बस का नंबर UP33 8T 5877 है. हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिवारवालों के लिए यूपी रोडवेज की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है. यूपी रोडवेज की ओर से पीडि़त परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

हादसे पर आगरा के जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने जानकारी दी है. उनके मुताबिक यह हादसा सोमवार अलसुबह 4:30 बजे हुआ है. हादसे के वक्‍त बस में करीब 40 लोग सवार थे. इनमें से 29 लोगों की मौत हुई है. आशंका है कि हादसा बस के डाइवर की नींद लगने के कारण हुआ है. सर्च और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch