Saturday , November 23 2024

IND Vs NZ: आज नहीं फेंकी गई एक भी गेंद तो टीम इंडिया के लिए कैसा होगा नतीजा?

वर्ल्डकप 2019 के पहले सेमीफाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा ये वन-डे मैच अब दो दिन का हो गया है. मंगलवार को जहां पर मैच रुका था वो अब बुधवार को पूरा होगा. लेकिन इंग्लैंड का मौसम एक बार फिर दगा दे सकता है. मैनचेस्टर में बुधवार को भी मंगलवार जैसा ही मौसम रह सकता है, जहां पर रुक-रुककर बरसात हो सकती है. इस बीच सवाल उठता है कि अगर आज भी (बुधवार को) बारिश होती रही और एक भी गेंद नहीं डाली गई तो क्या होगा. इसके जवाब में टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ऐसा होने पर टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

नहीं डाली गई एक भी बॉल तो टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले

बुधवार को भी अगर मैनचेस्टर में एक भी बॉल नहीं डाली जाती है, तो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि टीम इंडिया, लीग मैच की प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन है. यहां टॉपर होने का फायदा टीम इंडिया को फाइनल की टिकट दिलवा सकता है. क्योंकि नेट रनरेट, प्वाइंट्स के हिसाब से टीम इंडिया काफी आगे है.

बुधवार को अगर पूरा मैच हुआ तो भारत को चेज करना होगा और पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर होगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के सामने चुनौती होगी कि शुरुआत से ही विकेट बचाने के साथ-साथ रन बनाने पर भी फोकस दें. क्योंकि बॉलर्स अपना काम कर चुके हैं और अब बारी बैट्समैन की है.

रुक-रुककर हुई बरसात को काम आएगा DLS

मैनचेस्टर के मौसम का भरोसा नहीं किया जा सकता है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह में बारिश होने की संभावना कम हैं लेकिन सुबह 11 बजे के बाद (स्थानीय समयानुसार) जब मैच शुरू होगा तो बारिश की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में बारिश हुई और मैच के ओवर्स कम किए गए तो फिर DLS सिस्टम लागू होगा और टारगेट को अलग-अलग हिसाब से तय किया जाएगा.

न्यूजीलैंड का जो स्कोर है (46.1 ओवर में, 211/5) उसके हिसाब से टीम इंडिया को DRS सिस्टम लागू होने पर इस तरह का स्कोर मिल सकता है.

ओवर      टारगेट

46 ओवर – 237 रन

40 ओवर – 223 रन

35 ओवर – 209 रन

30 ओवर – 192 रन

25 ओवर – 172 रन

20 ओवर – 148 रन

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch