Saturday , November 23 2024

अमेठी: जिस हॉस्पिटल के ट्रस्‍टी हैं राहुल गांधी, वहां लगे पोस्‍टर ‘इस अस्पताल में जिंदगी बचाई नहीं, गंवाई जाती है’

लखनऊ/अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ चुके राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी में मिली हार के बाद पहली बार आज वहां जाएंगे. उनके अमेठी पहुंचने से पहले ही वहां पोस्‍टर वॉर शुरू हो गई है. दरअसल, अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के खिलाफ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं.

इन पोस्‍टरों में राहुल गांधी से जवाब मांगा गया, जिसमें लिखा गया है कि “न्याय दो, न्याय दो.. मेरे परिवार को न्याय दो, दोषियों को सजा दो”. पोस्‍टर में आगे लिखा है कि इस अस्पताल में जिंदगी बचाई नहीं, गंवाई जाती है. पीड़ित परिवार. दरअसल, राहुल गांधी संजय गांधी अस्पताल के ट्रस्टी हैं. वह अमेठी से हार की समीक्षा करने आज अमेठी पहुंच रहे हैं.

उल्‍लेखनीय है कि राहुल गांधी आज एक दिन की यात्रा पर अमेठी जाएंगे. उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ अमेठी के दौरे पर हो सकती हैं. एक पार्टी नेता ने कहा कि राहुल अमेठी के गौरीगंज (जिला मुख्यालय) में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और हाल के लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के कारणों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह आम लोगों से भी बातचीत करेंगे.

कांग्रेस विधान पार्षद दीपक सिंह ने कहा, “राहुल ने अमेठी के के साथ हमेशा अपने परिवार जैसा व्यवहार किया और वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि राहुल के दौरे का मकसद लोकसभा चुनाव में करारी हार से निराशा में डूबे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है.

इससे पहले, तीन सदस्यीय टीम ने अमेठी का दौरा किया था और प्रियंका गांधी को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पार्टी की हार के कारण बताए गए हैं. राहुल ने वर्ष 2004 से लगातार तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व किया. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में केवल एक सीट हासिल की, जो सोनिया गांधी की रायबरेली सीट है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch