Saturday , November 23 2024

कर्नाटक संकट : विधानसभा स्थगित, स्पीकर बोले – आज शाम 6 बजे होगा बहुमत परीक्षण

बेंगलुरू।  कर्नाटक में जारी सियासी नाटक मंगलवार तक के लिए टल गया है. विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित करते हुए कहा कि आज शाम 6 बजे बहुमत परीक्षण होगा.  इससे पहले, सिद्धारमैया ने कहा, “कल यानी मंगलवार को हम फ्लोर टेस्ट पूरा करेंगे, हमारे कुछ सदस्यों का बोलना शेष है. शाम 4 बजे तक हम अपनी चर्चा खत्म करेंगे और शाम 6 बजे तक फ्लोर टेस्ट होगा.”

येदियुरप्पा ने कहा, ‘हमने कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के बोलने के दौरान विरोध नहीं किया. सिद्धारमैया, सीएम और स्पीकर (आपने) सोमवार को फ्लोर टेस्ट का वादा किया था. जब हमारे चीफ व्हिप को बुलाया गया तो हमने कहा कि हम बहुमत परीक्षण के लिए हम रात 1 बजे तक इंतजार करेंगे. कृपया हमें विश्वास मत की अनुमति दें.”

बहस के दौरान कांग्रेस विधायक एचके पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कल निर्णय लेना है. इसलिए विश्वास मत पर कल चर्चा करना सही होगा. कांग्रेस विधायक की इस बात पर स्पीकर रमेश कुमार भड़क गए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “मुझे बिना आपसे पूछे फैसला लेने पर मजबूर ना करें, नतीजे विनाशकारी होंगे.”

इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से उनके चैंबर में मुलाकात की. कुमारस्वामी के अलावा, कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर, जेडीएस विधायक सा रा. महेश, कृष्णा गौड़ा और सिद्धारमैया भी इस बैठक में मौजूद रहे. इससे पहले, स्पीकर ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. उधर, विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद वोटिंग पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि स्पीकर आज ही वोटिंग कराने पर अड़े हैं.

इससे पहले, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी द्वारा बुधवार तक का समय मांगे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष कुमार ने नकार दिया. स्पीकर ने कहा, “जैसा कि शुक्रवार को निर्णय हुआ था मैं आज (सोमवार) विश्वास मत को मतदान के लिए रखूंगा.”

जेडीएस विधायकों ने बागी विधायकों को ‘जीरो ट्राफिक’ की सुविधा देने का आरोप लगाते गृहमंत्री एमबी पाटिल से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर पाटिल ने कहा कि बागी विधायकों को ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई थी. पाटिल ने कहा कि राज्यपाल ने बागी विधायकों को सुरक्षा देने के लिए कहा था, हमने वही किया. जीरो ट्राफिक उन्हें प्रदान नहीं किया गया. गृहमंत्री का यह जवाब जेडीएस विधायक एटी रामास्वामी को रास नहीं आया. उन्होंने कहा, “यदि गृहमंत्री सदन के सामने इस तरह से झूठ बोलते हैं तो मैं यहां कैसे ठहर सकता हूं.” यह कहते हुए रामास्वामी सदन से बाहर निकल गए.

गौरतलब है कि 15 बागी विधायकों, जिसमें 12 कांग्रेस व 3 जेडीएस ने सत्र में भाग नहीं लेने का फैसला किया है और दो कांग्रेस विधायक (बी.नाग्रेंद्र व श्रीमंत पाटिल) बेंगलुरू व मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती है. इस तरह 225 सदस्यीय विधानसभा में सहयोगियों का संख्या बल 99 होगा। इसमें विधानसभा अध्यक्ष (कांग्रेस) शामिल हैं. बीजेपी की संख्या दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ 107 होगी, जो प्रस्ताव के विरोध में होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch