Saturday , November 23 2024

कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी

 

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि राज्य में बड़े आतंकी हमले का इनपुट है, इसलिए जल्द से जल्द अपनी यात्रा को ख़त्म कर लौट जाएं और इसके बाद अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है.

कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी
इससे तुरंत पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया. सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है.
कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी
सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि अमरनाथ यात्रा रूट पर गुप्त ठिकाने से एक एम -24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल दूरबीन के साथ मिली है.
कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी
वहीं चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है.
कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी

प्रशासन के कश्मीर को खाली कराने के निर्णय के बाद कुछ आशंकाओं को और बल मिला है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हल्की उथल-पुथल देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह कुछ घटनाओं की वजह से बॉर्डर पर तनाव में इजाफा हुआ है.

कश्मीर में क्या होने वाला है? सभी पर्यटकों को वापस जाने की एडवायजरी
सुरक्षाबलों की कई कंपनियों की तैनाती के बाद कश्मीर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों के बीच सुगबुगाहट बनी हुई है. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जवानों की कई और भी टुकड़ियां भेजी गई हैं.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch