Saturday , November 23 2024

Ashes: जोस बटलर को इस तेज गेंदबाज पर है भरोसा, कहा- X फैक्टर दिलाएगा टीम को जीत

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बनाकर एकबार फिर मैदान पर इंग्लैंड को घेरने की तैयारी से उतरेगा. दूसरा एशेज टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के जोस बटलर का कहना है कि उनकी टीम अपने X- फैक्टर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी. पहले एशेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को 251 रन से मैच हराया था. इसके बाद इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन की चोट के रूप में एक और बड़ा झटका मिला. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है.

जोफ्रा आर्चर हमारे X फैक्टर खिलाड़ी: बटलर
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा, ‘जोफ्रा आर्चर हमारी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उन्होंने अपने छोटे इंटरनेशनल करियर में सबको प्रभावित किया है. अब उनकी बारी टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने की है.’ बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने पहले टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. बटलर ने कहा,’ एशेज 5 मैचों की सीरीज है. किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. हम सीरीज में जल्द वापसी करेंगे. एंडरसन की चोट से टीम को झटका लगा है,लेकिन आर्चर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.

स्टीव स्मिथ बन सकते हैं बड़ा खतरा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है. स्मिथ ने एजबेस्टन के मैदान पर पहले एशेज की दोनो पारी में शतक लगाए थे. जोस बटलर ने कहा, ‘स्मिथ एक शानदार बल्लेबाज हैं. उनकी टेस्ट क्रिकेट में 62 की औसत है, जो कि बेहतरीन है. इस समय विश्व में दबाव में उनसे बेहतर क्रिकेट कोई नहीं खेल सकता.’

5 मैच की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त है. एजबेस्टन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को 251 रन से मात दी. टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ ने पहले एशेज की दोनो पारी में शतक लगाए. इस मैच में स्मिथ के साथ डेविड वार्नर और बैनक्रॉफ्ट ने भी लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, लेकिन ये दोनो खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch