Saturday , November 23 2024

भारत ने पाकिस्‍तानी सेना के दो अफसर और पांच सैनिक मार गिराए

जम्‍मू। जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 और 35ए हटने के बाद अब पाकिस्‍तान की सेना भी बौखलाई हुई नजर आ रही है. पाक सेना की ओर से जम्‍मू संभाग के राजौरी और नौशहरा तहसील के कलाल सेक्‍टर और पुंछ के मनकोट सेक्‍टर में शनिवार सुबह गोलीबारी की गई. इसमें भारतीय सेना के लांस नायक शहीद हो गए. इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें पाक सेना की तीन चौकियों को तबाह कर दिया गया. इस दौरान पाक सेना के दो अधिकारियों और पांच सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है. दोनों ओर से हो रही गोलीबारी से भारत पाकिस्‍तान सीमा पर तनाव का माहौल बना हुआ है. शहीद लांस नायक संदीप थापा हैं और वे देहरादून के विकास नगर के रहने वाले थे.

इससे पहले पाकिस्‍तान की ओर से स्‍वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को भी पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलाबारी की गई थी. इसके बाद जब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्‍तान के चार पाक सैनिक ढेर हो गए थे. जबकि कई बंकर भी तबाह हुए थे.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch